राजनीति: राहुल गांधी को चुनाव आयोग पर आरोप लगाने की बजाय पक्ष रखना चाहिए रामदास आठवले

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एसआईआर पर लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग राहुल गांधी को बुला रहा है, लेकिन वो जा नहीं रहे हैं। उनके साथ पूरा विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है, जो अच्छी बात नहीं है। उन्हें चुनाव आयोग जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उसे संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। उसका सरकार से कोई संबंध नहीं है।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आईएएनएस से बात करते हुए आगे कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी के आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। मतदाता सूची चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में तैयार की जाती है। उन्हें यह तय करने का अधिकार है कि कौन से दस्तावेज पेश किए जाएं।
भारत पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर आठवले ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच भी आपसी समझ बेहतर है। अगर उन्होंने अतिरिक्त टैरिफ लगाया है तो यह उनके देश का मामला है। लेकिन, पीएम मोदी ने कहा है कि वे जो भी टैरिफ लगाएंगे, हम उसके लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत दुनिया की शीर्ष चार अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हम कुछ ही समय में तीसरी अग्रणी अर्थव्यवस्था होंगे। मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में किसानों के कल्याण की परवाह करते हैं। हाल ही में देश भर के किसानों के खातों में पैसा भेजा गया है। जब किसान सशक्त होंगे तो भारत सशक्त होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2025 7:22 PM IST