राष्ट्रीय: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला राऊज एवेन्यू कोर्ट से क्रिश्चियन मिशेल को झटका, रिहाई की याचिका खारिज

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला राऊज एवेन्यू कोर्ट से क्रिश्चियन मिशेल को झटका, रिहाई की याचिका खारिज
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मिशेल की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने जेल से रिहाई के निर्देश देने की मांग की थी।

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मिशेल की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने जेल से रिहाई के निर्देश देने की मांग की थी।

कोर्ट ने कहा कि आरोपी पर कथित तौर पर आईपीसी की धारा 467 के तहत अपराध करने का आरोप है, जिसके लिए आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि क्रिश्चियन मिशेल जेम्स कथित अपराधों के लिए निर्धारित अधिकतम सजा की अवधि पहले ही काट चुका है।

अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि धारा 467 लागू होती है या नहीं, यह मुद्दा आरोप तय करने की प्रक्रिया के दौरान तय किया जाएगा। इसलिए फिलहाल उसे रिहा नहीं किया जा सकता।

कोर्ट में ईडी और सीबीआई ने क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की याचिका का विरोध किया था। क्रिश्चियन मिशेल ने यह कहते हुए रिहाई की मांग की थी कि जिन अपराधों में उस पर आरोप लगाए गए हैं, उनके लिए अधिकतम सात साल की सजा होती है, और वह यह अवधि पहले ही जेल में काट चुका है।

इसी साल 18 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई मामले में मिशेल को जमानत दी थी। इसके बाद, दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईडी मामले में भी उसे जमानत दे दी थी, लेकिन मूल जमानत आदेश के अनुसार, आरोपी को 5-5 लाख रुपये का निजी मुचलका और जमानत राशि जमा करनी थी और निचली अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करना था, जिसमें भारत में अपने निवास की जानकारी भी देनी थी। इसके खिलाफ क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली।

गौरतलब है कि जेम्स को 5 दिसंबर 2018 को संयुक्त अरब अमीरात से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। भारत पहुंचने पर उसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया और कुछ दिनों बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उसे गिरफ्तार कर लिया। तब से वह तिहाड़ जेल में है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2025 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story