- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 35 हजार की शराब से लोड कार छोडक़र...
Satna News: 35 हजार की शराब से लोड कार छोडक़र भागे आरोपी

- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया अपराध
- आसपास के इलाके में काफी सर्चिंग करने पर भी बदमाश पकड़ में नहीं आए
- आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Satna News: अमरपाटन पुलिस ने शराब तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर देशी मदिरा से लोड कार को जब्त कर लिया है। इस दौरान आरोपी चकमा देकर भाग निकले, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर जरमोहरा गांव के पास पहुंचकर पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी की गई।
इसी दौरान क्रमांक एमपी 35 सीए 1201 तेजी से निकली, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, लिहाजा पुलिस जीप से पीछा किया गया, जिस पर कुछ दूर जाते ही आरोपी कार को लावारिश हालत में छोडक़र भाग निकले।
तलाशी में मिला नशे का जखीरा
आसपास के इलाके में काफी सर्चिंग करने पर भी बदमाश पकड़ में नहीं आए, जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 10 पेटी के अंदर 90 लीटर देशी शराब लोड मिली, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए निकाली गई। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई 10 लाख की कार को भी जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
63 लीटर मदिरा के साथ बाइक सवार बंदी
नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत अमरपाटन पुलिस ने गुरुवार शाम को तकरीबन 5 बजे ताला रोड पर गोरा गांव के पास घेराबंदी कर बाइक पर एक झाल के अंदर 7 पेटी में 63 लीटर अवैध शराब ले जा रहे आरोपी पंकज पुत्र विजय बहादुर सिंह 26 वर्ष, निवासी ओबरा, को गिरफ्तार कर लिया।
इस बीच एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला, जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जब्त मदिरा और तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक की कुल कीमत 48 हजार रुपए निकाली गई।
Created On :   8 Aug 2025 2:06 PM IST