Satna News: चोरी के संदेह पर सरहंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

चोरी के संदेह पर सरहंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
  • मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
  • आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं

Satna News: जिला अस्पताल परिसर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चोरी के संदेह पर दो गुंडे बेरहमी से एक व्यक्ति की बेदम पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आसपास काफी लोग मौजूद हैं, मगर किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

वहीं पुलिस भी अब तक पिटने वाले और पीटने वालों की पहचान नहीं कर पाई है। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में एक युवक को दो लोग पकडक़र पहले लात-घूंसों से पीटते हैं और फिर लाठी लेकर अधमरा होने तक पिटाई करते हैं, जबकि पिट रहा युवक बार-बार छोड़ देने और कोई गलती न होने की गोहार लगाता रहता है।

जेब में मिली 2 रोटी और नमक की पुडिय़ा

काफी देर तक उसे पीटने के बाद दोनों गुंडे कपड़ों की तलाशी लेते हैं तो पैंट की जेब से दो रोटी और नमक की पुडिय़ा के अलावा कुछ बरामद नहीं होता, जिसके बाद आरोपी चुपचाप वहां से निकल जाते हैं। वहीं पीडि़त भी खुद को किसी तरह सम्हालते हुए चला जाता है।

पुलिस कर रही पीडि़त की तलाश

इस मामले में टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं तो पीडि़त और आरोपियों को चिन्हित करने के लिए भी टीम बनाई गई है। किसी को भी इस तरह कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी।

Created On :   7 Aug 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story