- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अंधी हत्या खुलासा, पुलिस ने 5...
Satna News: अंधी हत्या खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

- पिता से मारपीट का बदला लेने सगे भाइयों ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर किया था युवक का मर्डर
- आरोपी ने पुलिस को बताया कि काफी समय पहले गांव में ही उसके पिता के साथ मारपीट हो गई थी
- सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Satna News: सिटी कोतवाली अंतर्गत कैथा गांव में चार दिन पहले निर्वस्त्र हालत में मिले युवक का मर्डर सगे भाइयों ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 31 जुलाई की दोपहर को कैथा-सलैहा गांव से लगे खेत में अज्ञात युवक की लाश निर्वस्त्र हालत में पड़ी मिली, जिसके गले समेत शरीर पर जगह-जगह मारपीट से आई चोट के निशान दिख रहे थे।
वहीं पोस्टमार्टम में गला घोट कर हत्या की बात सामने आई, लिहाजा अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। इसी बीच मृतक की शिनाख्त पंकज सिंगरौल पुत्र रामनरेश सिंगरौल 22 वर्ष, निवासी मतरी-पतौरा, थाना उचेहरा के रूप में हो गई, जिसकी गुमशुदगी नजदीकी थाने में परिजनों की तरफ से दर्ज कराई गई थी।
और ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पहचान होते ही परिजन से पूछताछ की गई तो पता चला कि पंकज 30 जुलाई की शाम को दोस्तों के पास जाने की बात कहकर घर से निकल गया था। ऐसे में मुखबिरों को सक्रिय कर पतासाजी की गई तो यह बात सामने आई कि गांव में उसे आखिरी बार बृजेन्द्र कोरी पुत्र स्वर्गीय सुखलाल 22 वर्ष, उसके छोटे भाई रावेन्द्र कोरी 19 वर्ष, जितेन्द्र पुत्र रामलखन सिंगरौल 27 वर्ष, निवासी मतरी-पतौरा, चन्द्रभान सिंगरौल, निवासी देवार और राहुल सिंह भुमिहार पुत्र ओमप्रकाश सिंह 23 वर्ष, निवासी नेकनामपुर-देउरिया, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के साथ देखा गया था। इस सुराग पर पांचों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कई घंटों तक बरगलाने के बाद अंतत: बृजेन्द्र कोरी ने मुंह खोल दिया।
शराबखोरी के दौरान मर्डर, बाइक से ले गए लाश
आरोपी ने पुलिस को बताया कि काफी समय पहले गांव में ही उसके पिता के साथ मारपीट हो गई थी, जिनका पिछले साल बीमारी के चलते निधन हो गया, मगर हमेशा से उसे यह संदेह था कि पिटाई के कारण ही उनकी हालत बिगड़ी थी। इसी बीच 30 जुलाई की रात को जब वह पंकज समेत अन्य दोस्तों के साथ गांव में ही शराब पार्टी कर रहा था, तभी मृतक ने नशे की हालत में कहा कि तुम्हारे पिता के साथ हुई मारपीट में वह शामिल था।
यह बात पता चलते ही उसने पंकज को ठिकाने लगाने का मन बना लिया और छोटे भाई व अन्य दोस्तों के साथ मिलकर बुरी तरह मारपीट करने के बाद गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पश्चात युवक की लाश को बाइक पर लादकर अमरपाटन रोड पर टमस नदी के पास ले गए, मगर वहां चहल-पहल होने के चलते कैथा गांव में अंदर की तरफ खेत की मेड़ के पास छिपाकर लौट आए।
पहचान मिटाने के लिए मृतक के कपड़े और जूते उतारकर नदी में फेंक दिए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, मृतक के कपड़े और जूते एवं वारदात के समय पहने गए आरोपियों के कपड़े भी बरामद कर लिए। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Created On :   4 Aug 2025 2:03 PM IST