Satna News: चोरी की मोटर साइकिल के साथ आरोपी बंदी

चोरी की मोटर साइकिल के साथ आरोपी बंदी
  • पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल कर लिया
  • गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

Satna News: सिंहपुर पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा कर एक आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि नगर परिषद कोठी के वार्ड क्रमांक 2 का पार्षद रामविश्वास पुत्र लल्लू पाल 35 वर्ष, बीते 1 अगस्त की दोपहर को देवेन्द्रनगर से बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडबी 5023 पर घर लौट रहा था।

इस दौरान सिंहपुर में गाड़ी बिगड़ गई तो सुधरवाने के लिए संदीप जायसवाल की दुकान पर ले गया, मगर मिस्त्री ने वक्त लगने की बात कही तो वह गाड़ी वहीं छोडक़र दूसरे वाहन से कोठी चला गया।

अगले दिन रामविश्वास अपनी बाइक उठाने मिस्त्री के पास पहुंचा तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर से मोटर साइकिल चुरा ले गया है, तब पार्षद ने थाने में शिकायत की, जिस पर कायमी कर जांच प्रारंभ की गई और कुछ घंटों के भीतर ही बड़ौर के पास घेराबंदी कर शिवम कोल पुत्र शिवकुमार 21 वर्ष, निवासी मौहरिया टोला बंडी को बाइक समेत पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल कर लिया, जिस पर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

Created On :   4 Aug 2025 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story