Satna News: 5 साल पहले मुम्बई गए युवक को तेलंगाना पुलिस ने कराई घर वापसी

5 साल पहले मुम्बई गए युवक को तेलंगाना पुलिस ने कराई घर वापसी
  • गया था काम की तलाश में, मगर फंस गया मछली तस्करों के चंगुल में
  • सभी की आंखें नम हो गईं और तेलंगाना पुलिस को जमकर बधाई दी।
  • मछलियों की चोरी और तस्करी करने वाले गिरोह ने बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ मिला लिया

Satna News: मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे से 5 साल पहले गायब हुए मानसिक विछिप्त युवक को तेलंगाना और सतना पुलिस के सहयोग से एक बार फिर अपना घर नसीब हो गया है। बिछडऩे और मिलने की यह आश्चर्यजनक कहानी बहादुर पुत्र जियालाल साकेत 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 5 अमरपाटन की है। वह वर्ष 2020 में काम की तलाश करने मुंबई गया था, लेकिन फिर किसी के बहकावे में तेलंगाना पहुंच गया, जहां मछलियों की चोरी और तस्करी करने वाले गिरोह ने बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ मिला लिया और काम कराने लगे।

इस बीच युवक की मानसिक स्थिति भी बिगड़ गई। हाल ही में जब तेलंगाना पुलिस ने मछली का अवैध व्यापार करने वालों पर शिकंजा कसा तो उनके साथ बहादुर भी गिरफ्तार हो गया, मगर जब पुलिस अधिकारियों ने उसकी स्थिति पर गौर किया तो जेल भेजने के बजाय मानवीय रुख अपनाते हुए परिवार के पास पहुंचाने का निर्णय लिया।

खुशी से नम हो गईं परिजनों की आंखें

काफी कोशिशों के बाद युवक ने आधा-अधूरा पता बताया, जिसके आधार पर तेलंगाना पुलिस की एक टीम बहादुर को लेकर 31 जुलाई की सुबह सतना पहुंची और सहायक श्रमायुक्त संध्या सिंह को मामले से अवगत कराया, जिन्होंने पूरा प्रकरण समझने के बाद मैहर जिले के गठन की जानकारी देते हुए टीम को अमरपाटन भेज दिया।

देर शाम अमरपाटन थाने पहुंची तेलंगाना की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से परिजनों को बुलवाकर युवक को सुपुर्द किया तो बड़े भाई शारदा साकेत समेत पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी की आंखें नम हो गईं और तेलंगाना पुलिस को जमकर बधाई दी।

Created On :   2 Aug 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story