- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बेटी के सामने युवक ने कुल्हाड़ी से...
Satna News: बेटी के सामने युवक ने कुल्हाड़ी से किया पत्नी का कत्ल, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

- बेटी के सामने युवक ने कुल्हाड़ी से किया पत्नी का कत्ल
- आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत कठौता गांव में एक युवक ने चरित्र संदेह के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने यह जघन्य हत्याकांड अपनी मासूम बेटी के सामने अंजाम दिया, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि पुष्पा सिंह गोंड़ 35 वर्ष, का विवाह लगभग 12 वर्ष पहले भालचंद सिंह गोंड पुत्र राम विश्वास सिंह 38 वर्ष, के साथ हुआ था, जिससे 3 बच्चे हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा था। पति भालचंद अकसर चरित्र संदेह को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। बुधवार की रात को तकरीबन 8 बजे उनके बीच फिर से झगड़ा हो गया, तब आरोपी ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पुष्पा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी, तो वहीं आरोपी मौके से भाग निकला।
जिला अस्पताल में थमी सांसें
इस दौरान घर में मौजूद 11 वर्षीय बेटी ने भागकर दादी रामबाई को घटना की जानकारी दी, जो फौरन के अंदर पहुंची, जहां बहू खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। तब उसने परिजनों को एकत्र कर एंबुलेंस के जरिए पीडि़ता को मझगवां के लिए रवाना किया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया।
जंगल से पकड़ा गया आरोपी
इस बीच खबर लगने पर पुलिस टीम ने रात में ही कठौता जाकर जांच-पड़ताल करते हुए शव को मरचुरी के लिए रवाना कर दिया। इसके साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जिसे गुरुवार सुबह गांव से लगे जंगल में दबिश देकर पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है। इस घटना के चलते दंपति के 3 बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्हें संभालने के लिए शोक में डूबे बुजुर्ग दादा-दादी को खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
Created On :   1 Aug 2025 3:21 PM IST