Satna News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक समेत 2 की मौत, भदनपुर घाटी में हादसे के बाद ठप रहा यातायात

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक समेत 2 की मौत, भदनपुर घाटी में हादसे के बाद ठप रहा यातायात
  • ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक समेत 2 की मौत
  • भदनपुर घाटी में हादसे के बाद ठप रहा यातायात

Satna News: मैहर जिले के बदेरा थाना अंतर्गत भदनपुर घाटी में ईंट से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि रामपती पुत्र जवाहर कोल 25 वर्ष, निवासी बंधी थाना बदेरा, बीते कुछ समय से भाई के साथ सतना में रहकर मजदूरी कर रहा था। गांव के अपने पुराने घर का नवनिर्माण कराने के लिए वह बदखर से फ्लाई एस की ईंट खरीदकर मोतीलाल कुशवाहा के ट्रैक्टर-ट्रॉली से गुरुवार सुबह गांव ले जा रहा था। ट्रैक्टर को संजू पुत्र प्रेमलाल कोल 28 वर्ष, निवासी बिरहुली थाना कोलगवां, चला रहा था। दोपहर तकरीबन 3 बजे भदनपुर घाटी में पहुंचते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चालक संजू और रामपती ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इस घटना में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने बरामद किए शव

राहगीरों से हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के नीचे फंसे मृतकों के शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी रवाना कर दिए। भदनपुर घाटी में एक्सीडेंट के कारण आवागमन ठप हो गया और कई वाहन जाम में फंस गए थे। पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद वाहन और ईंटों को हटवाकर आवागमन भी बहाल कराया, उधर यह सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी बदेरा पहुंच गए।

Created On :   1 Aug 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story