- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पति की खुदकुशी पर प्रेमी समेत...
Satna News: पति की खुदकुशी पर प्रेमी समेत सलाखों के पीछे पहुंची पत्नी

- मृतक के परिजनों ने अपने बयान में खुदकुशी के लिए उसकी पत्नी क्रांति विश्वकर्मा 35 वर्ष को जिम्मेदार ठहराया था।
- प्रेमी समेत शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
Satna News: युवक की खुदकुशी के मामले में रामपुर बाघेलान पुलिस ने उसकी पत्नी को प्रेमी समेत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि शेषमणि पुत्र शिवाधार विश्वकर्मा 46 वर्ष, निवासी कोरिगवां ने बीते 6 जून को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। तब मृतक के परिजनों ने अपने बयान में खुदकुशी के लिए उसकी पत्नी क्रांति विश्वकर्मा 35 वर्ष को जिम्मेदार ठहराया था।
जांच के बाद दर्ज की गई एफआईआर
ऐसे में आरोपों की जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए गए, जिसमें यह बात सामने आई कि शेषमणि का विवाह 19 साल पहले क्रांति के साथ हुआ था, मगर कुछ समय बाद से ही महिला की नजदीकी अपनी बहन के देवर विजयकांत उर्फ विजय पुत्र रामस्वरूप विश्वकर्मा 40 वर्ष, निवासी भिटवा, थाना चोरहटा, जिला रीवा के साथ बढ़ गई।
दोनों अक्सर मिलने लगे और शेषमणि के विरोध करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर उतारू हो गए। बीते 5 जून को युवक अपनी पत्नी को देवी दर्शन कराने मैहर ले गया, जहां क्रांति ने प्रेमी विजय को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर उसे काफी बुरा-भला कहते हुए जान देने के लिए उकसाया।
इसी आत्मग्लानि के चलते शेषमणि ने अगले दिन खुदकुशी कर लिया। अंतत: जांच-पड़ताल में आए तथ्यों के आधार पर बीएनएस की धारा 108 के तहत कायमी कर मृतक की पत्नी को उसके प्रेमी समेत शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
Created On :   2 Aug 2025 2:07 PM IST