- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जमीन के विवाद पर प्राणघातक हमले के...
Satna News: जमीन के विवाद पर प्राणघातक हमले के 9 आरोपी बंदी

- 2 कट्टा और 2 कारतूस के साथ लाठी, रॉड व फरसा जब्त
- आरोपियों के कब्जे से दो कट्टा, दो जिंदा कारतू, रॉड, डंडा और फरसा जब्त किए गए हैं।
- गिरफ्त में आए 8 हमलावरों को सेंट्रल जेल, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह रीवा भेजा गया है।
Satna News: अमरपाटन थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में जमीन के विवाद पर आधा दर्जन लोगों के साथ जमकर मारपीट करने की घटना में पुलिस ने नाबालिग समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि 2 अगस्त की सुबह तकरीबन 10 बजे अमर केवट 38 वर्ष, अपनी पत्नी कलावती केवट, भाई माधव केवट, नीरज केवट, कृष्णकुमार केवट, मां सूरजवती केवट और छोटे भाई की पत्नी शीला केवट के साथ तालाब के पास स्थित खेत पर धान का रोपा लगा रहा था, तभी आरोपी ओमप्रकाश पुत्र सरमन केवट 30 वर्ष, निवासी लालपुर ने बड़े भाई अशोक उर्फ सोन्ना केवट 42 वर्ष, भाभी गुल्ली केवट 40 वर्ष, भतीजे किशन केवट 23 वर्ष, अजीत कुमार पुत्र दिनेश केवट 24 वर्ष, देवकी केवट 18 वर्ष, मईकी पति सुरेश केवट 45 वर्ष, रिया पुत्री दिनेश केवट 19 वर्ष और नाबालिग के साथ मिलकर डंडा, रॉड, फरसा एवं 315 बोर के दो लोडेड कट्टे लेकर धावा बोल दिया था।
पीड़ितों को लाया गया था जिला अस्पताल
आरोपियों ने जमकर मारपीट की, जिससे पीड़ित और उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अमरपाटन से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहीं यह घटना सामने आने पर हत्या की कोशिश और आम्र्स एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत कायमी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जिन्हें रविवार सुबह पकड़ लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से दो कट्टा, दो जिंदा कारतू, रॉड, डंडा और फरसा जब्त किए गए हैं। गिरफ्त में आए 8 हमलावरों को सेंट्रल जेल, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह रीवा भेजा गया है। इस विवाद में आरोपियों को भी चोटें आई थीं, जिस पर उनकी तरफ से भी मारपीट की धाराओं में कायमी कर जांच की जा रही है।
Created On :   4 Aug 2025 1:53 PM IST