Satna News: रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी बाइक में लगी आग, मचा हडक़ंप

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी बाइक में लगी आग, मचा हडक़ंप
  • जीआरपी को सूचित करने के बाद डायल 100 के जरिए फायर ब्रिगेड को अवगत कराया।
  • काफी जद्दोजहद के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह लपटों पर काबू पाया गया।

Satna News: रेलवे स्टेशन परिसर की टू-व्हीलर पार्किंग में खड़ी बाइक में रविवार तडक़े अचानक आग लग गई, जिससे हडक़ंप मच गया। काफी जद्दोजहद के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह लपटों पर काबू पाया गया।

जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे टू-व्हीलर पार्किंग में पीछे की तरफ खड़ी एक बाइक अचानक धू-धूकर जलने लगी, जिस पर नजर पड़ते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने फौरन आरपीएफ और जीआरपी को सूचित करने के बाद डायल 100 के जरिए फायर ब्रिगेड को अवगत कराया।

कुछ देर में ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई। हालांकि आगजनी में मोटर साइकिल पूरी तरह खाक हो गई थी। इस घटना के बाद जीआरपी अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच चर्चा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर दहशत फैलाने के इरादे से बाइक में आग लगाई है।

Created On :   4 Aug 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story