Satna News: दैहिक शोषण से नाबालिग को ठहरा गर्भ, मुख्य आरोपी समेत महिला गिरफ्तार

दैहिक शोषण से नाबालिग को ठहरा गर्भ, मुख्य आरोपी समेत महिला गिरफ्तार
एक महिला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Satna News: दुष्कर्म के बाद नाबालिग के गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत एक महिला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग का अपने पड़ोस में अकसर ही आना-जाना होता था। इसी दौरान अप्रैल 2025 में जब वह किसी काम से पड़ोस में रहने वाली भाभी से मिलने गई, पर वह घर में नहीं थी, बल्कि उसके मायके अरगट से आया धीरज यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद 26 वर्ष, मौजूद था।

उक्त युवक ने नाबालिग को अकेले देखकर जबरन दुष्कर्म किया और बदनाम करने की धमकी देते हुए मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया। इस घटनाक्रम के बाद आरोपी ने कई बार पीडि़ता का दैहिक शोषण किया, जिसमें रिश्ते की भाभी ने भी उसकी मदद की। इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई, लेकिन जैसे ही यह बात आरोपी को पता चली तो उसने संपर्क तोड़ लिया।

तब दर्ज हुआ अपराध

उधर नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। गर्भवती होने की बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को अवगत करा दिया। शिकायत मिलते ही रामनगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर चौबीस घंटे के अंदर मुख्य आरोपी धीरज समेत उसकी मदद के आरोप में प्रीति कोल 24 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को रविवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Created On :   29 Sept 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story