Satna News: तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर 2 बदमाशों ने नायब तहसीलदार की पत्नी से ठग लिए गहने

तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर 2 बदमाशों ने नायब तहसीलदार की पत्नी से ठग लिए गहने
नागौद कस्बे में एसडीएम आवास के पास वारदात से हडक़ंप

Satna News: नागौद कस्बे में सुबह की सैर पर निकली नायब तहसीलदार राजेन्द्र माझी की पत्नी विनीता माझी 45 वर्ष, को बातों के जाल में उलझाकर दो अज्ञात बदमाश सोने के आभूषण छीन ले गए। इस वारदात से नगर में हडक़ंप मच गया तो वहीं पुलिस के लिए चुनौती खड़ी हो गई है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि हमेशा की तरह विनीता रविवार की सुबह टहलने के लिए घर से निकल गई, तकरीबन साढ़े 6 बजे जब वह एसडीएम आवास के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर लगभग 35 वर्षीय युवक उनके करीब पहुंचा और बातचीत करते हुए किसी तरह की परेशानी की बात पूछी, तो महिला ने इंकार कर दिया।

एक बना तांत्रिक, दूसरा पीडि़त बनकर आया

इसी बीच सामने से दूसरा युवक पैदल चलकर आया, जो बाइक सवार का ही साथी था, मगर प्लान के तहत अंजान बनकर खुद के मुसीबत में होने की बात कहने लगा। तब बाइक सवार ने महिला का भरोसा जीतने के लिए मंत्र शक्ति से देवी दर्शन कराने का दावा किया और पास में ही लगे पेड़ से दो पत्ते तोडक़र लाने के लिए कहा। इसके बाद पैदल आए युवक का पर्स महिला के हाथ में देकर कुछ मंत्र पढ़ने के बाद देवी दर्शन के लिए युवक को 10 कदम दूर भेज दिया, जिसने वापस आकर दर्शन होने की बात कही। इसके पश्चात बाइक सवार ने महिला का मंगलसूत्र, कान के टप्स और नाक की कील उतरवाकर अपने पास रख लिया और उसे भी 10 कदम आगे भेजा, मगर महिला ने लौटकर देवी के दर्शन नहीं होने की बात कही, तो दोनों बदमाशों ने आंख बंद कर 51 तक गिनती करने के लिए कहा और गहने लेकर चंपत हो गए। कुछ मिनट बाद जब महिला की आंख खुली तो दोनों ठग गायब थे।

पत्ते पर स्प्रे डालकर सुंघाया

इसी बीच एसडीएम आवास के पास झाड़ू लगा रही महिला सफाई कर्मचारी जब नायब तहसीलदार की पत्नी विनीता के पास पहुंची तो उसे किसी चीज की तेज सुगंध आई, लेकिन काफी पूछने पर भी महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। अंतत: स्थिति सामान्य होने पर वह खुद ही घर लौट गई और पति समेत परिजनों को आपबीती से अवगत कराया, जिसके बाद थाने में सूचना दी गई। तब घर आई पुलिस को विनीता ने बताया कि एक बदमाश ने पत्ते पर कुछ डालकर सुंघाया, जिसके बाद से उन्हें कोई भी चीज याद नहीं रही। बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कायमी कर खोजबीन शुरू कर दी है।

8 महीने पहले सामने आईं थीं 3 वारदात

रविवार को नायब तहसीलदार की पत्नी के साथ जिस तरह 2 बदमाशों ने ठगी को अंजाम दिया गया, ठीक वैसे ही फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मास्टर प्लान और नागौद कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर भौतिक बाधा एवं तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर बदमाशों ने महिलाओं के गहने, नकदी व मोबाइल ठग लिए थे। लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद पुलिस इन वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई। पिछली घटनाओं में भी दो ही ठग शामिल थे। पुलिस की चूक से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तो अकेले निकलने वाली महिलाओं पर खतरा बढ़ गया है।

Created On :   29 Sept 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story