Satna News: युवक की लापता पत्नी को एक माह बाद भी नहीं खोज पाई दो जिलों की पुलिस

युवक की लापता पत्नी को एक माह बाद भी नहीं खोज पाई दो जिलों की पुलिस

Satna News: मैहर जिले के अमरपाटन निवासी युवक की पत्नी एक माह पहले जबलपुर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, जिसके पति की रिपोर्ट पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुट गई है। पीड़ित ने अपनी ही ममेरी बहन पर पत्नी को गायब करने का आरोप लगाते हुए पत्नी और उसके बीच की वाट्सएप चैट भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय आशुतोष बंसल ने लगभग 7 साल पहले अपने क्षेत्र की संध्या के साथ प्रेम विवाह किया था, जिससे 5 साल का एक बेटा है। वर्ष 2022 में युवक डीएड की पढ़ाई के लिए जबलपुर गया, तो पत्नी और बच्चे को भी साथ ले गया। तीनों लोग शीतला माई इलाके में किराये पर रहने लगे। इसी बीच बेलबाग क्षेत्र में निवासरत ममेरी बहन मानसी का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। ननद-भाभी के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी।

24 घंटे तक बिना बताए घर से रही बाहर

12 अगस्त की सुबह संध्या बिना बताए घर से निकल गई, इस बात से परेशान युवक दिनभर उसे जगह-जगह तलाश करता रहा, उसने थाने में भी शिकायत की, तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें महिला रांझी की तरफ जाती दिखाई दी। खोजबीन के बीच ही 13 अगस्त की सुबह रेलवे स्टेशन में मिल गई, पर काफी पूछने के बाद भी संध्या ने दिनभर गायब रहने की वजह नहीं बताई। अलबत्ता दबाव बनाकर पति को बच्चे समेत 22 अगस्त को अमरपाटन ले आई।

जबलपुर से लौटने के एक सप्ताह बाद फिर हुई गायब

ससुराल में एक सप्ताह तक रहने के बाद वह घर में फोन छोडक़र दोबारा गायब हो गई और फिर नहीं मिली, वह अपने मासूम बेटे को भी छोड़ गई है। युवक ने जब उसका मोबाइल खंगाला तो ममेरी ननंद के साथ वाट्सएप चैट हाथ लगी, जिसे पढक़र आशुतोष के होश उड़ गए, उसने पहले अमरपाटन, फिर जबलपुर के घमापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद पुलिस लापता महिला को खोज नहीं पाई। जबलपुर की टीम ने संदेह के आधार पर ममेरी ननंद मानसी से भी पूछताछ की, लेकिन उससे भी कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी।

Created On :   26 Sept 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story