- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर थाना अंतर्गत पोंड़ी के पास कार...
Satna News: मैहर थाना अंतर्गत पोंड़ी के पास कार की ठोकर से दंपति घायल

Satna News: मैहर थाना अंतर्गत पोंड़ी के पास तेज रफ्तार कार की ठोकर लगने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि सुशील पुत्र केशव दाहिया 34 वर्ष, निवासी डुडहा थाना नागौद, अपनी पत्नी सुषमा दाहिया 32 वर्ष, के साथ गुरुवार शाम को बाइक से कटनी जा रहा था। तकरीबन 6 बजे मैहर थाना क्षेत्र में पोंड़ी के पास पहुंचने पर कार क्रमांक बीएल 3 सीबीई 7008 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दंपति बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे, तो वहीं कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। दुर्घटना में पति-पत्नी को गंभीर चोट आने पर तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे के बाद आरोपी कार सवार भाग निकले। पुलिस ने फिलहाल कार को कब्जे में ले लिया है।
Created On :   26 Sept 2025 1:43 PM IST