Satna News: लाखों की चोरी का खुलासा, 1.33 लाख के आभूषण समेत 3 गिरफ्तार

लाखों की चोरी का खुलासा, 1.33 लाख के आभूषण समेत 3 गिरफ्तार
आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

Satna News: रामपुर बाघेलान पुलिस ने डेढ़ माह पहले सूने घर का ताला तोडक़र चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्वेलरी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त की रात को अज्ञात बदमाशों ने आकृति पति अशोक सिंह निवासी टिकुरिया, के घर का ताला तोडक़र लगभग 2 लाख 20 हजार कीमत के आभूषण और मोबाइल फोन चोरी कर लिया था।

यह शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। इसी बीच मुखबिर से मिले सुराग पर 28 सितंबर की सुबह पुलिस ने आरोपी संदीप पुत्र रामभान साकेत 19 वर्ष, निवासी रामास्थान, हाल बठिया, थाना कोलगवां, संजय पुत्र पुरषोत्तम साकेत 30 वर्ष, निवासी सिधौली और सुखेन्द्र उर्फ बेटू पुत्र मोतीलाल साकेत 22 वर्ष, निवासी इटौरा, थाना रामपुर बाघेलान को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 1 लाख 33 हजार रुपए के गहने बरामद किए गए हैं। शेष आभूषण आरोपियों ने बेच देने का खुलासा किया, जिनकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Created On :   29 Sept 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story