- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर कोतवाली अंतर्गत बाइक समेत...
Satna News: मैहर कोतवाली अंतर्गत बाइक समेत गड्ढे में गिरने से कोर्ट लिपिक की मौत

By - Bhaskar Hindi |29 Sept 2025 1:27 PM IST
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।
Satna News: मैहर कोतवाली अंतर्गत संतथाम चर्च के पास पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक समेत गिरने से कोर्ट लिपिक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मूलत: मंडला जिले के निवासी दुर्गेश पटेल 32 वर्ष, रविवार शाम को ड्यूटी के बाद बाइक से घर के लिए निकल पड़े। तकरीबन 8 बजे जब वह चर्च के सामने की प्लाटिंग के बीच से घर की तरफ बढ़े, इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पगडंडी के ठीक बगल में बने गहरे गड्ढे में जा गिरे। इस हादसे में गंभीर चोट आने से दुर्गेश की मौत हो गई। अंधेरा होने के कारण काफी देर तक किसी को कुछ पता नहीं चला, जब कोई राहगीर वहां से गुजरा तो यह खबर लगी, तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।
Created On :   29 Sept 2025 1:27 PM IST
Next Story