- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- श्रद्धालुओं से रंगदारी और अड़ीबाजी...
Satna News: श्रद्धालुओं से रंगदारी और अड़ीबाजी पर 3 के खिलाफ एफआईआर, 2 गिरफ्तार

Satna News: शारदेय नवरात्र पर देवी दर्शन के लिए मैहर पहुंचे दो युवकों से गाली-गलौज, रंगदारी और अड़ीबाजी पर मैहर कोतवाली में 3 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिनमें से दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार सुबह सतना से दो युवक ट्रेन में बैठकर मैहर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां मंदिर जाने के लिए ई-रिक्शा में प्रति सवारी का 10 रुपए किराया तय कर दोनों लोग बैठ गए, लेकिन मंदिर के पास पहुंचने पर ऑटो चालक ने अपने पहचान की दुकान से प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया और मना करने पर दोगुना किराया मांगने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने दुकान संचालक यूसुफ खान और उसके कर्मचारी सोनू खान की मदद से दर्शनार्थियों को जबरन दुकान के अंदर खींच लिया। विवाद से बचने के लिए दर्शनार्थियों ने थोड़ा सा प्रसाद लिया, लेकिन दुकानदार ने 400 का बिल बना दिया। मोलभाव के बाद यूपीआई के माध्यम से अंतत: 160 रुपए का भुगतान कर पीडि़त दर्शन के लिए चले गए। तब दुकानदार की असली पहचान सामने आई।
तब हरकत में आई पुलिस
मंदिर से लौटने पर उन्होंने अरकंडी चौकी जाकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज करा दी। यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम फौरन सक्रिय हुई और बीएनएस की धारा 119(1), 296, 115(2), 308(2) और 3/5 का अपराध पंजीबद्ध कर प्रसाद दुकानदार यूसुफ और उसके साथी सोनू खान को हिरासत में ले लिया। वहीं ऑटो चालक की तलाश शुरू की गई है। जांच में यह बात भी पता चली कि आरोपी यूसुफ पहचान छिपाकर दूसरे नाम से प्रसाद दुकान संचालित कर रहा था।
मंदिर समिति ने सील कराई दुकान
इसी के साथ मंदिर प्रबंध समिति की प्रमुख और एसडीएम दिव्या पटेल ने तहसीलदार जितेन्द्र पटेल और पुलिस अधिकारियों के साथ संबंधित प्रसाद दुकान पर पहुंचकर मालिकाना हक समेत लाइसेंस की जांच-पड़ताल कराई तो पता चला कि उक्त दुकान ज्योति गौतम को आवंटित की गई थी, जिन्होंने उसे किराये पर उठा दिया था। यह तथ्य सामने आते ही गोपाल प्रसाद भंडार के नाम से संचालित दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया, तो समिति की सहमति से अग्रिम आदेश तक दुकान को सील भी कर दिया है। उधर पुलिस कप्तान अवधेश प्रताप सिंह ने घटनाक्रम को लेकर कहा है कि दर्शनार्थियों से अभद्रता और मनमाने रेट पर प्रसाद विक्रय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   26 Sept 2025 1:58 PM IST