- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 51 हजार की शराब से लोड ई-रिक्शा...
Satna News: 51 हजार की शराब से लोड ई-रिक्शा जब्त, चालक गिरफ्तार

- शराब परिवहन को लेकर आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया
- ई-रिक्शा की तलाशी लेने पर 7 पेटी में 346 पाव अवैध शराब लोड मिली, जिसकी कीमत 51 हजार 680 रुपए निकाली गई।
Satna News: कोलगवां पुलिस ने ई-रिक्शा में शराब की तस्करी कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि गुरुवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर रामस्थान के पास घेराबंदी कर बदखर की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा को रोका गया, जिसमें दो लोग बैठे थे।
मगर पुलिस के करीब पहुंचने से पहले ही एक बदमाश कूदकर भाग निकला, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान पंकज तिवारी पुत्र शिवकुमार 24 वर्ष, निवासी गोरइया, थाना कोटर के रूप में की गई। वहीं ई-रिक्शा की तलाशी लेने पर 7 पेटी में 346 पाव अवैध शराब लोड मिली, जिसकी कीमत 51 हजार 680 रुपए निकाली गई।
शराब परिवहन को लेकर आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, लिहाजा 3 लाख कीमत के ई-रिक्शा और 2 हजार का फोन भी जब्त किया गया। इसी के साथ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी कर आरोपी पंकज को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Created On :   2 Aug 2025 1:20 PM IST














