- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सूने घर में चोरी का खुलासा, 3 लाख...
Satna News: सूने घर में चोरी का खुलासा, 3 लाख के जेवर समेत महिला गिरफ्तार

By - Bhaskar Hindi |4 Aug 2025 1:08 PM IST
- शिकायत पीड़िता ने परिजनों की मदद से थाने में दर्ज कराई
- साइबर टीम और मुखबिरों को सक्रिय किया गया
Satna News: अमरपाटन पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि खरमसेड़ा निवासी सुनैना पति रामप्रकाश पटेल 27 वर्ष, बीते 1 अगस्त को घर में ताला लगाकर खेत चली गई थी, मगर जब शाम को वापस आई तो पूरा घर अस्तव्यस्त और नकदी समेत कीमती सामान गायब मिला।
इस बात की शिकायत पीड़िता ने परिजनों की मदद से थाने में दर्ज कराई, जिस पर कायमी कर पुलिस जांच में जुट गई। इसी के साथ साइबर टीम और मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिनकी मदद से मिले सुराग पर नेहा पति शिवम पटेल 23 वर्ष, निवासी बुढेरुआ, थाना देहात, हाल खरमसेड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी का जुर्म कबूल कर लिया और 1 हजार नकदी समेत 3 लाख कीमत के गहने बरामद करा दिए।
Created On :   4 Aug 2025 1:08 PM IST
Next Story