Satna News: 3 माह बाद खुली ट्रैक्टर चोरी की वारदात, पुणे से पकड़ा गया मुख्य आरोपी

3 माह बाद खुली ट्रैक्टर चोरी की वारदात, पुणे से पकड़ा गया मुख्य आरोपी
  • चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।
  • गिरफ्त में आए आरोपी ने रीवा के डभौरा थाना क्षेत्र से भी एक ट्रैक्टर चोरी करने का खुलासा किया है

Satna News: कोठी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 7 आरोपी फरार चल रहे हैं। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बरहना निवासी अजय सिंह पुत्र भागवत शरण सिंह 40 वर्ष, का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 19 एसी 8539 बीते 4 मई की रात को ट्रॉली समेत घर के बाहर से चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। कुछ समय बाद ही ट्रॉली को लावारिश हालत में बरामद कर लिया गया, मगर ट्रैक्टर का पता नहीं चला।

अंतत: गिरफ्त में आया एक आरोपी

अंतत: तीन माह की खोजबीन के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर मुख्य संदेही वीर विक्रम सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी छमुआ, थाना डभौरा, जिला रीवा, को महाराष्ट्र के पुणे में दबिश देकर हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में सुंदरम उर्फ बच्चा सिंह बघेल, अंशुल सिंह बघेल, लाला सेन, धीरज पटेल, प्रेम प्रकाश सिंह, राणा सिंह और उमा प्रताप सिंह के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर ट्रैक्टर को बरामद किया गया है, वहीं गुरुवार शाम को आरोपी वीर विक्रम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

रीवा के डभौरा से भी चोरी किया था ट्रैक्टर

गिरफ्त में आए आरोपी ने रीवा के डभौरा थाना क्षेत्र से भी एक ट्रैक्टर चोरी करने का खुलासा किया है, जिसके संबंध में संबंधित थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वहीं चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।

Created On :   8 Aug 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story