राष्ट्रीय: बिहार सारण में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल, पांच गिरफ्तार

बिहार सारण में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल, पांच गिरफ्तार
बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने आपराधिक गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

छपरा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने आपराधिक गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह पूरी घटना एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव के पास की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी तिलकार में परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फार्म पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से इकट्ठा हुए हैं। इस सूचना के आधार पर एकमा थाना पुलिस टीम उक्त स्थान पर छापेमारी करने पहुंच गई।

पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की गई, जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधियों की पहचान मुन्ना मियां एवं रंजीत सिंह के रूप में की गई है। सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि दोनों घायल सहित कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। घायल अपराधियों को प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधी मुन्ना मियां के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये सारण जिले के एक लाख रुपये के इनामी अपराधी भी हैं। गिरफ्तार अपराधियों में मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के अलावा सत्येन्द्र पटेल, सचिन कुमार यादव तथा प्रिंस यादव शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा और कई गोलियां बरामद की गई हैं।

उन्होंने बताया कि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story