राजनीति: कांग्रेस पार्टी के अंदर राहुल गांधी की बातों को नहीं मिलती अहमियत हीरालाल नागर

कांग्रेस पार्टी के अंदर राहुल गांधी की बातों को नहीं मिलती अहमियत  हीरालाल नागर
राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री हीरालाल नागर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गहरी फूट साफ दिखाई दे रही है और पार्टी के भीतर राहुल गांधी की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता।

जयपुर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री हीरालाल नागर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गहरी फूट साफ दिखाई दे रही है और पार्टी के भीतर राहुल गांधी की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता।

नागर ने दावा किया कि पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी की बात नहीं मानते थे और अब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार भी उनकी अनदेखी कर रही है।

हीरालाल नागर ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी के रुख को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि जातिगत जनगणना वोटर आईडी के आधार पर नहीं होनी चाहिए, लेकिन उनकी ही पार्टी की कर्नाटक सरकार ने इसका उलट रास्ता अपनाया और जातिगत जनगणना का खाका तैयार कर लिया।

नागर ने इसे कांग्रेस की आंतरिक कलह का सबूत बताते हुए कहा, "यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस में आपसी सामंजस्य का अभाव है। राहुल गांधी को न तो उनकी पार्टी गंभीरता से लेती है और न ही कोई मुख्यमंत्री उनकी बात मानता है।"

कैबिनेट मंत्री हीरालाल नागर ने आगे कहा कि कांग्रेस की यह स्थिति देश की जनता के सामने उनकी विश्वसनीयता को कमजोर करती है। कांग्रेस नेतृत्व की कमजोरी और आपसी मतभेदों के कारण पार्टी दिशाहीन हो चुकी है।

इसके साथ ही हीरालाल नागर ने 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म तथ्यों पर आधारित है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद ही इसे रिलीज किया गया है। यह एक ऐसी फिल्म है जो सामाजिक जागरूकता लाने का काम करती है। मैं स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस फिल्म को देखूंगा और सभी से इसे देखने की अपील करता हूं।"

नागर ने यह भी कहा कि 'उदयपुर फाइल्स' जैसे प्रयास समाज में सच्चाई को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह साहसिक कदम है, जो लोगों को इतिहास और तथ्यों से रूबरू कराता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story