राजनीति: पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली 'तिरंगामय' हो रही है आशीष सूद

पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली तिरंगामय हो रही है आशीष सूद
'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत रविवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से 'तिरंगा दौड़' का आयोजन किया गया।

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत रविवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से 'तिरंगा दौड़' का आयोजन किया गया।

इस दौड़ को दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया, जिसमें 7,900 बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए हिस्सा लिया। प्रतिभागी त्यागराज स्टेडियम से लेकर युद्ध स्मारक तक गए और देश के लिए बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 'हर घर तिरंगा' अभियान का उद्देश्य हर घर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता और गौरव को प्रोत्साहित करना है।

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले, 7,900 युवाओं ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत त्यागराज स्टेडियम से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक 'तिरंगा दौड़' में हिस्सा लिया। इस दौरान युवा तिरंगा लेकर दौड़े और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली 'तिरंगामय' हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली की बेटियां सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरेंगी, जिससे राष्ट्रभक्ति का उत्साह और बढ़ेगा।

मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज 'तिरंगा रन' ने सड़कों को देशभक्ति और एकता की भावना से भर दिया। स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए 7,500 से ज़्यादा बच्चों ने गर्व के साथ तिरंगा लहराया और स्वच्छ, सशक्त भारत का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्र प्रेरित दृष्टि और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय दिल्ली द्वारा आयोजित यह रन आज त्यागराज स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ हुआ। यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता, गर्व और हमारे अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का सशक्त संदेश बनकर पूरे शहर में गूंज उठा।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2025 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story