राजनीति: निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराता है योगेंद्र चंदोलिया

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है जिसमें उन्होंने वोटों की चोरी का दावा किया था। भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल तब चुप रहते हैं जब वे चुनाव जीतते हैं। चुनाव में हारने के बाद चुनाव आयोग और ईवीएम को दोष देना शुरू हो जाता है।

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है जिसमें उन्होंने वोटों की चोरी का दावा किया था। भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल तब चुप रहते हैं जब वे चुनाव जीतते हैं। चुनाव में हारने के बाद चुनाव आयोग और ईवीएम को दोष देना शुरू हो जाता है।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे न तो किसी जांच के पक्ष में हैं और न ही खिलाफ। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराता है।

हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का उदाहरण देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव जीता, तब भाजपा ने कभी यह नहीं कहा कि उन चुनावों में कोई गड़बड़ी हुई। विपक्ष को चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के बजाय उसके कार्यों का सम्मान करना चाहिए।

भाजपा सांसद ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराने के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह बयान इसलिए जरूरी था क्योंकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संदेह जता रहे हैं।

चंदोलिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल भारत के वायुसेना प्रमुख के बयान को नहीं मान रहे और पाकिस्तान के हित में बोल रहे हैं।

उन्होंने विपक्ष पर पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी आस्था भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित करने और ऑपरेशन सिंदूर और बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दों पर चर्चा से बचने का भी आरोप लगाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story