राजनीति: बिहार चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही कांग्रेस जोगाराम पटेल

बिहार चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही कांग्रेस  जोगाराम पटेल
कांग्रेस चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। इसके लेकर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता जोगाराम पटेल ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधा।

जोधपुर, 10 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। इसके लेकर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता जोगाराम पटेल ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधा।

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी को पूर्वानुमान हो गया है कि वह बिहार चुनाव में हारने वाले हैं, इस वजह से चुनाव आयोग पर गलत आरोप लगा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "जिस-जिस राज्य में कांग्रेस चुनाव जीतती है, वहां न तो ईवीएम पर आरोप लगाते हैं न ही चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं। लेकिन, जहां पर उनकी हार होती है, वहां पर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर हार का ठीकरा फोड़ने का काम करती है। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है जो संविधान के अनुसार कार्य करती है।"

जोगाराम पटेल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना चाहते हुए कहा, "वह अपनी ही पार्टी से किनारे हो गए हैं, इसलिए वह सुर्खियों में रहना चाहते हैं। उन्हें अपनी ही पार्टी की मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है। हाल ही में हुए एक छात्र संगठन के प्रदर्शन में उन्हें नहीं बुलाया गया। अब गहलोत सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं और एक ही परिवार की हाजिरी बजाने के लिए स्टेटमेंट देते रहते हैं l"

पेपर लीक मामले में गहलोत के पीएसओ की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, "हमारी सरकार का पहला संकल्प था चुनाव के बाद एसआईटी का गठन करना। सरकार बनते ही हमने एसआईटी का गठन किया और जो-जो पेपर लीक में शामिल थे, उन सभी को पकड़ा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ का तार पेपर लीक से जुड़ना बड़ी शर्मनाक बात है। मैं गहलोत से कहूंगा कि वह इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story