धर्म: मोतीबाग गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार पूरा, अरदास के बाद संगत को सौंपा गया

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के मोती बाग गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार पूरा करने के बाद रविवार को संगत को सौंप दिया गया। इस दौरान दिल्ली धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर मौजूद रहे।
मोती बाग गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह जी के कदम पड़े थे, जिसकी वजह से यह एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा माना गया है। रविवार को यहां संगत के लिए विशाल कार्यक्रम रखा गया, जिसमें अरदास के बाद इस गुरुद्वारे को दिल्ली की सिख संगत के लिए खोल दिया गया।
इस मौके पर दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह हमारे और दिल्ली की संगत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि हमने इस गुरुद्वारे का रेनोवेशन करने के बाद सिख संगत को दोबारा से सौंप दिया है। यहां पर बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु आते हैं। यहां पर सिख संगत की कृपा और बाबा बचन सिंह जी कर सेवा वालों की कृपा से इसे रेनोवेट किया गया है।"
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि अब लोग यहां पर और ज्यादा संख्या में आएंगे। इस गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस भी बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।"
धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन जसप्रीत सिंह ने कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, पूज्य बाबा बचन सिंह जी कर सेवा वाले और संगत के सहयोग से, धन धन साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र चरणों से स्पर्शित गुरुद्वारा मोती बाग साहिब के पवित्र स्थल पर स्थित मुख्य दरबार हॉल का भव्य जीर्णोद्धार किया गया। तत्पश्चात, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया गया, तत्पश्चात कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ और अरदास के पश्चात इसे संगत को समर्पित किया गया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2025 4:11 PM IST