राजनीति: राहुल गांधी ने झूठ बोलने का ढर्रा अपना लिया है ऋतुराज सिन्हा

पटना, 10 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर रविवार को भाजपा ने जोरदार निशाना साधा है। मतदाता सूची में विशेष गहन परीक्षण और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने झूठ बोलने का ढर्रा अपना लिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि वे देश के बहुत बड़े पद पर हैं। नेता प्रतिपक्ष एक बहुत बड़ा पद होता है। उस पद पर बैठकर राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते हैं और देश पर ही सवाल उठाते हैं। राहुल गांधी को देश से क्षमा मांगनी चाहिए कि उन्होंने हमारी सेनाओं पर प्रश्न उठाकर न केवल सेना का अपमान किया है बल्कि देश का अपमान किया है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग के मतदाता सूची में विशेष गहन परीक्षण के राहुल गांधी के विरोध करने और हलफनामा नहीं देने को लेकर भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि कई जगह उनकी बातें हंसी का कारण बन गई हैं कि राहुल गांधी किस तरह से अपने आप को कंडक्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने पद की गरिमा को खुद नहीं समझते हैं और बिना कुछ सोचे-समझे और जानकारी के बिना टिप्पणी करना और गलत जानकारी देना देश को गुमराह करना है। चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाना संविधान के अनुच्छेद 326 का अपमान है।
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस लाल किताब को लेकर घूमते हैं, उसे खोलकर पढ़ना भी चाहिए और समझना भी चाहिए। यही नहीं, उस संविधान पर हाथ रखकर सच्चे मन से शपथ भी लेनी चाहिए कि वे राजनीति गंभीरता से और देशहित में करेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी मतदाता सूची परीक्षण को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने आज ही अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा है कि वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ है—पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2025 2:08 PM IST