राजनीति: तेजस्वी के आरोप पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- बांकीपुर के मतदाता सूची से नाम विलोपित करने का फॉर्म भर चुका हूं

पटना, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दो विधानसभा की मतदाता सूची के नाम होने और दो ईपिक कार्ड रखने के लगाए गए आरोप को लेकर उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिन्हा ने कहा कि ऐसे लोग राजनीति को कलंकित कर रहे हैं। पूरे तथ्यों की जानकारी लेकर कुछ बोलना चाहिए।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले उनका नाम पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज था। अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया और उसी समय पटना की वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। लेकिन, किसी कारणवश चुनाव आयोग ने पटना से उनका नाम नहीं हटाया और वह फॉर्म चुनाव आयोग द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान जब चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, तब उन्हें पता चला कि उनका नाम दो जगहों पर दर्ज है। इसके बाद उन्होंने पांच अगस्त को बीएलओ को आवेदन देकर पटना की वोटर लिस्ट से नाम हटाने का अनुरोध किया। उन्होंने दोनों की रिसीविंग कॉपी भी पत्रकारों को दिखाई।
उन्होंने कहा कि संशोधन की प्रक्रिया अभी चुनाव आयोग द्वारा की जा रही है। इस प्रक्रिया में कई लोगों के नाम काटे गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि चुनाव आयोग की गलती तब मानी जाती है जब वह सुधार प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर नहीं देता। अभी तो फाइनल प्रारूप प्रकाशन नहीं हुआ है। मेरा नाम काटने की प्रक्रिया में है। चुनाव आयोग द्वारा एक महीने का संशोधन के लिए समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्था का अपमान नहीं करती। जो दूसरों को कलंकित करने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे उन्हें कुछ लाभ नहीं होने वाला है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा पर दो इपिक रखने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका पटना के बांकीपुर और लखीसराय के मतदाता सूची में नाम है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2025 2:23 PM IST