राष्ट्रीय: शिवसेना (यूबीटी) ने शरद पवार के आरोपों को माना सही, पार्टी प्रवक्ता बोले 'इस्तीफा दें मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त'

एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार के चुनाव आयोग की मंशा को लेकर उठाए सवालों का शिवसेना (यूबीटी) ने समर्थन किया है। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि शरद पवार ने अगर कोई मुद्दा उठाया है तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के इस्तीफे की मांग उठाई है।

मुंबई, 10 अगस्‍त (आईएएनएस)। एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार के चुनाव आयोग की मंशा को लेकर उठाए सवालों का शिवसेना (यूबीटी) ने समर्थन किया है। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि शरद पवार ने अगर कोई मुद्दा उठाया है तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के इस्तीफे की मांग उठाई है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि शरद पवार कोई साधारण नेता नहीं हैं; वे देश के कृषि मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अगर उन्होंने चुनाव में धांधली की बात कही है, तो यह एक गंभीर मुद्दा है। राहुल गांधी के सवाल के बाद ही पवार ने इसे उठाया, जबकि वे पहले भी कर सकते थे। उन्होंने बताया कि उनके पास भी दो लोग आए थे।

दुबे ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए ज्ञानेश कुमार का इस्तीफा और योग्य व्यक्ति की नियुक्ति की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग चोरी कर सीनाजोरी और शोर मचा रहे हैं, लेकिन जनता और विपक्ष इसका डटकर सामना करेंगे।

बता दें, चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों के बीच शरद पवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एनसीपी-एससीपी प्रमुख ने कहा, "मुझे याद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले, दो लोग दिल्ली में मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से हम आपको 160 सीटों की गारंटी देते हैं। मैं हैरान था, सच कहूं तो मुझे चुनाव आयोग पर कोई शक नहीं था।"

आनंद दुबे ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उनकी ओर से कहा गया कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए थे। दुबे ने कहा कि सेना पर कोई सवाल नहीं उठ सकता, हमारी तीनों सेनाएं (जल, थल और वायु) बहुत जांबाज हैं और पाकिस्तान को पहले भी मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान गिरने वाले बयान पर विपक्ष ने सवाल किए, लेकिन जब हमारे एयर मार्शल ने पुष्टि कर दी, तो बात खत्म हो गई। देश से बड़ा कोई धर्म नहीं, और संकट के समय पूरा देश एकजुट खड़ा रहता है। सरकार से सवाल पूछना अलग है, पर पाकिस्तान के खिलाफ कोई सवाल नहीं उठता। भाजपा चालाकी से विपक्ष को देशद्रोही बताने का माहौल बनाना चाहती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story