राजनीति: मध्य प्रदेश में अंग दान पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' समाज की कृतज्ञता का प्रतीक शुक्ल

भोपाल, 10 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार देहदान और अंगदान को प्रोत्साहित कर रही है और देहदान तथा अंगदान करने वालों को राज्य सरकार की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाता है। विदिशा जिले के अरविंद कुमार जैन का उपचार के दौरान निधन हो गया और मेडिकल कॉलेज विदिशा में अंग दान किया गया। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि अंग अंगदान करने वाले व्यक्ति को गार्ड ऑफ ऑनर देना समाज की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करना है। दरअसल, विदिशा निवासी अरविंद कुमार जैन का बीते दिनों स्वास्थ्य बिगड़ा और उनका उपचार राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में चला था, जहां उनका रविवार की शाम को निधन हो गया। निधन के बाद उनकी पार्थिव देह को विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सालय लाया गया और अंगदान के उपरांत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।
राज्य सरकार अंगदान को प्रोत्साहित करने की पहल के तहत दिवंगत अंगदाताओं को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित करती है। विदिशा जिले में यह सम्मान पहली बार प्रदान किया गया है। उप मुख्य मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अंगदान करने पर कहा है कि अंगदान, जीवनदान है। विदिशा के दिवंगत अंगदाता अरविंद कुमार जैन को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित करना, उनके अमूल्य योगदान के प्रति सम्पूर्ण समाज की कृतज्ञता का प्रतीक है। राज्य सरकार अंगदान को प्रोत्साहन देने हेतु इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रही है।
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा के चिकित्सकों का कहना है कि अंगदान वर्तमान दौर की जरूरत है जहां एक व्यक्ति के शरीर के अंग दूसरे व्यक्ति को नया जीवन दान देते हैं। वही संबंधित की यादें भी इस दुनिया में जीवित रहती हैं। इतना ही नहीं, जब किसी व्यक्ति की देह को दान किया जाता है तो वह चिकित्सा जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चिकित्सा महाविद्यालय में आई हुई देह से कई चिकित्सा छात्र अध्ययन करते हैं; उन्हें अपने प्रायोगिक कार्य को करने में काफी मदद मिलती है, परिणामस्वरुप वे एक सक्षम और दक्ष चिकित्सक बनते हैं। इस तरह एक देहदान कई चिकित्सा छात्रों के काम आती है और वे चिकित्सक बाद में समाज को बेहतर उपचार उपलब्ध कराते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2025 2:06 PM IST