अंतरराष्ट्रीय: चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले में 70 देश व अंतर्राष्ट्रीय संगठन प्रदर्शनी करेंगे

चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले में 70 देश व अंतर्राष्ट्रीय संगठन प्रदर्शनी करेंगे
वर्ष 2025 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 10 से 14 सितंबर तक पेइचिंग के शोकांग पार्क में आयोजित होगा। अब तक करीब 70 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इस मेले में प्रदर्शनी करने की इच्छा जताई है।

बीजिंग, 11 अगस्त (आईएएनएस)। वर्ष 2025 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 10 से 14 सितंबर तक पेइचिंग के शोकांग पार्क में आयोजित होगा। अब तक करीब 70 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इस मेले में प्रदर्शनी करने की इच्छा जताई है।

इस मेले पर हुई न्यूज ब्रीफिंग में आयोजक पक्ष के प्रवक्ता ने कहा कि इस मेले की थीम प्रदर्शनी और विशेष प्रदर्शनी के निमंत्रण कार्य आम तौर पर पूरे हो गए हैं। मुख्य अतिथि देश ऑस्ट्रेलिया और मुख्य अतिथि प्रांत आनहुइ इस मेले की शुरुआत से सबसे बड़े पैमाने वाला प्रदर्शनी मंडल गठित करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की लगभग 60 संस्थाएं व उद्यम इस मेले में भाग लेंगे।

इस साल का सेवा मेला वैश्विक सेवा, पारस्परिक लाभ व शेयर की अवधारणा का पालन कर डिजिटल इंटेलिजेंस के नेतृत्व में सेवा व्यापार के नए दृश्यों पर फोकस रखेगा। इस दौरान वैश्विक सेवा व्यापार समिट, प्रदर्शनी, मंच, व्यापार वार्ता व प्रमोशन, उपलब्धियों का लोकार्पण आदि सहायक गतिविधियां की जाएंगी।

इस मेले में 800 से अधिक उद्यम ऑफलाइन प्रदर्शनी में भाग लेंगे, जिनमें फॉर्च्यून 500 के 330 से अधिक उद्यम शामिल होंगे। 70 से अधिक उद्यमों ने इस मेले में 130 से अधिक नए उत्पाद और नई उपलब्धियां सार्वजनिक बनाने का आवेदन किया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story