राष्ट्रीय: स्वतंत्रता दिवस से पहले बेंगलुरु एयरपोर्ट की एडवाइजरी, यात्रियों को समय से पहुंचने की दी सलाह

बेंगलुरु, 11 अगस्त (आईएएनएस)। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु (बीएलआर) ने स्वतंत्रता दिवस से पहले यात्रियों को लेकर सोमवार को एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि की संभावना के मद्देनजर यह एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि यात्री समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु (बीएलआर) ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस एडवाइजरी की जानकारी शेयर की।
एयरपोर्ट की ओर से जारी सलाह के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। अगस्त महीने में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहने के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में थोड़ी देरी हो सकती है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट जाने की अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
बीएलआर ने कहा, "अधिक जानकारी के लिए यात्रियों को अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। हम आपकी समझ और सहयोग के लिए आभारी हैं।"
बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुक्रवार को मनाया जाएगा, जबकि शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व पड़ रहा है और रविवार को भी छुट्टी रहेगी। लॉन्ग वीकेंड की वजह से कामकाजी लोगों के अपने घरों को लौटने और घूमने-फिरने की उम्मीद जताई जा रही है।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पहले से ही व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु (बीएलआर) भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, जो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित है। यह देश का तीसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों के लिए एक प्रमुख केंद्र है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2025 9:26 PM IST