राष्ट्रीय: तीन दिवसीय ‘हर घर तिरंगा’ देशभक्ति फिल्म महोत्सव का देशभर में शुभारंभ

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। पूरे देश में सोमवार को ‘हर घर तिरंगा-देशभक्ति फिल्म महोत्सव’ का भव्य शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय महोत्सव (11 से 13 अगस्त) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता, एकता और बलिदान की प्रेरणादायक कहानियों को सिनेमा के माध्यम से जनता तक पहुंचाना है।
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति नागरिकों के भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना और देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। महोत्सव में प्रदर्शित फिल्मों के जरिए स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान और भारत की सांस्कृतिक विरासत को सलाम किया जाएगा।
दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि सिनेमा स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं को अमर करने और पीढ़ियों को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है। वहीं, मुंबई में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि यह महोत्सव भारत के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास को सामने लाने का अवसर है और सिनेमा दर्शकों में गहरा प्रभाव छोड़ता है।
अभिनेत्री श्रेया पिलगांवकर ने इस पहल को सम्मानजनक बताते हुए कहा, “ये फिल्में हमें हमारे लोगों के साहस और लचीलेपन की याद दिलाती हैं और इन्हें साझा करना बेहद जरूरी है।”
देश के चार शहरों में इसका उद्घाटन किया गया। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और पुणे शामिल हैं।
दिल्ली: एनएफडीसी-सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में कपिल मिश्रा ने महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्रालय और मीडिया के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुंबई: राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय (एनएमआईसी) में संजय जाजू और श्रेया पिलगांवकर की मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें फिल्मकारों और सिनेमा प्रेमियों ने भाग लिया।
चेन्नई: टैगोर फिल्म सेंटर में निर्देशक वसंत, कोरियोग्राफर कला मास्टर, अभिनेत्री नमिता और कई सांस्कृतिक हस्तियों ने देशभक्ति पर अपने विचार साझा किए।
पुणे: नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (एनएफएआई) में स्क्रीनिंग से पहले अन्य शहरों के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिससे एकता और साझा उत्सव की भावना मजबूत हुई।
तीन दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव देशभर में दर्शकों को देशभक्ति से ओत-प्रोत सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2025 9:41 PM IST