राजनीति: क्या सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है चुनाव आयोग उद्धव ठाकरे

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारत निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि दो जगह पर आंदोलन हुए। महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन हुआ, जिसमें शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता ने भी हिस्सा लिया। कई बार हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, राज्यपाल को भी सबूत दिए, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सभी सांसद चुनाव आयोग को मिलने जा रहे थे और उनके सामने आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। हमारा आंदोलन चुनाव आयोग के खिलाफ है, लेकिन बीच में सरकार और भाजपा क्यों आ रही है, हमें नहीं पता। इसका मतलब साफ है कि जो चोरी हुई है, वो उसे छिपाना चाहते हैं।
उन्होंने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के बयान पर कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे लोग मिलते रहते हैं। इस तरीके से हमें जीतना मंजूर नहीं है। जो लोग मिले थे, उनकी बातों को हमने गंभीरता से नहीं लिया। अब मुझमें उत्सुकता है कि वे लोग कहां गए? उन्हें ढूंढने की कोशिश करेंगे। अगर मिल जाएं तो समझने की कोशिश करेंगे कि यह कैसे होता है।
उन्होंने आगे कहा कि वोट की चोरी तो हुई है। मेरी अपेक्षा थी कि भाजपा नहीं तो कम से कम सरकार की ओर से कोई मंत्री या कोई रिटायर्ड जज आते और राहुल गांधी ने जो बातें कही हैं, उसमें कितनी सच्चाई है, उसे समझते। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कहा कि एफिडेविट दो या कोर्ट जाओ। ईसीआई ने कहा कि वोटर लिस्ट से जितने भी नाम हटाए गए, उसके बारे में जानकारी देने के लिए हम बाध्य नहीं हैं। क्या चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है?
उद्धव ने आगे कहा कि एक बात तो स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का जो परिणाम आया, उसके ठीक विपरीत विधानसभा चुनाव का नतीजा आया है। दोनों चुनावों के बीच 5 से 6 महीने थे, उस बीच लगभग 45 लाख वोटर बढ़ गए। वह कहां से आए? कौन हैं ये लोग? इसीलिए राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं, उसे समझने की आवश्यकता है। कहीं एक पते पर 30-30 वोटर मिलते हैं तो कहीं पर 200 वोटर।
उन्होंने कहा कि अब मतदाताओं का काम है कि अपना नाम मतदाता सूची में है या नहीं, उसे चेक करें। क्या आपके एड्रेस पर कुछ और लोगों के नाम तो नहीं जोड़े गए हैं, उसे देखने की जरूरत है। साथ ही, मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप मतदाता सूची लेकर घर-घर जाएं और चेक करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2025 10:27 PM IST