राजनीति: भाजपा चुनाव आयोग को कमजोर करने का कर रही प्रयास शुभंकर सरकार
कोलकाता, 11 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तानाशाही और संविधान विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में तानाशाही सरकार चला रही है और चुनाव आयोग को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। भाजपा की कोशिश संविधान को खत्म करने की है। इसके खिलाफ सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अपने चुनाव चिह्न पर सभी 294 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। हमारी तैयारी मजबूती से चुनाव लड़ने की है और हम बड़ी जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद के अंदर और बाहर सांसदों के साथ मिलकर 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हुई। उन्होंने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया है। बंगाल कांग्रेस भी इस मुद्दे पर व्यापक प्रचार करेगी और जनता को जागरूक करेगी। हम इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में बताएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में वोटों की चोरी की जाएगी तो हम इसके खिलाफ अपनी आवाज को उठाने का काम करेंगे। अगर हम लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जाएगा तो हम चुप नहीं रहने वाले हैं। भाजपा की तानाशाही और चुनाव आयोग की मनमानी अस्वीकार्य है। इसके साथ ही बंगाल में जब वोटिंग होती है तो अराजक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और शांति को भंग करने का प्रयास करते हैं। उनके खिलाफ हम लोग अपनी आवाज उठाने के लिए तैयार हैं।
वहीं, विपक्ष के मार्च को लेकर टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि तृणमूल सांसदों और इंडिया गठबंधन के सांसदों के चुनाव आयोग जाने से भाजपा डरी हुई है। यह निष्पक्ष नहीं, बल्कि पक्षपातपूर्ण है। भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा नहीं रखती है और बौखला गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2025 10:38 PM IST