राजनीति: मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया डिनर का आयोजन, विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया गया। इसके पहले गठबंधन के नेताओं ने संसद से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जिन लोगों को कांग्रेस पर विश्वास नहीं था या जो कांग्रेस के अनुयायी नहीं हैं, वे भी देश भर में हो रहे इस मतदाता धोखाधड़ी पर चर्चा और चिंतन करने लगे हैं।"
खड़गे ने कहा, "हमने पहले ही अपनी बात रख दी थी। आप सभी जानते हैं कि हमें वहां जाने नहीं दिया गया क्योंकि बहुत लोग आ गए थे और उनके पास कोई जवाब नहीं था। हमने कहा कि एक बड़ा हॉल उपलब्ध कराएं, हम वहां अपनी बात रखेंगे और आपको बताएंगे कि क्या कमी है। लेकिन उन्होंने किसी को नहीं बुलाया, बल्कि कहा कि चुनिंदा लोगों को भेजो। अगर हमने चुनिंदा लोगों को भेजा होता, तो अलग-अलग पार्टियों के सदस्य नाराज हो जाते।"
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "राहुल गांधी ने सबूत दिया है। एक विपक्षी नेता के रूप में उन्होंने ऐसा प्रमाण पेश किया है जिसे नकारा नहीं जा सकता। आज आपने देखा होगा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देशभर में जनजागृति आई है। लोग सतर्क हो गए हैं और खुद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जा रहे हैं।"
कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, "आज सुबह चुनाव आयोग तक मार्च में आपने इंडिया गठबंधन की एकजुटता देखी। यह एकता अब पक्की हो चुकी है, और इसका मकसद है लोकतंत्र की रक्षा करना और राष्ट्रीय चर्चा में असली मुद्दों को लाना है।"
कांग्रेस सांसद गुलाम अहमद मीर ने कहा, "हमें लगता है कि अब चुनाव आयोग को अपराधबोध हो रहा है। आयोग की जिम्मेदारी हमेशा से मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराना रही है, जो हमारे लोकतंत्र की परंपरा और अपेक्षा है। लेकिन पिछले 8-10 सालों में कई रिपोर्टें सामने आई हैं। सिर्फ चार दिन पहले राहुल गांधी ने बड़ी मेहनत के बाद इसका एक नमूना पेश किया। अगर यह जांच आगे बढ़ी, तो भगवान ही जानता है कि और क्या सामने आएगा।"
समाजवादी पार्टी सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने कहा, "चुनाव आयोग किसी भी सवाल का जवाब नहीं देता। हमारी पार्टी की ओर से 18,000 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन एक का भी जवाब नहीं आया।"
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "सब कुछ सरकार के इशारे पर हो रहा है। सरकार और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रहे हैं। लेकिन हम तय कर चुके हैं कि किसी भी हालत में लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।"
राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, "प्रदर्शन के दौरान सांसदों के साथ बदसलूकी हुई और तीन महिला सांसद बेहोश हो गईं। चुनाव आयोग मिलना नहीं चाहता। मेरा मानना है कि चुनाव आयोग किसी न किसी तरह सरकार के दबाव में काम कर रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2025 11:50 PM IST