राजनीति: किसानों की सेवा भगवान की पूजा और हमारी जिंदगी का मिशन शिवराज सिंह चौहान

किसानों की सेवा भगवान की पूजा और हमारी जिंदगी का मिशन शिवराज सिंह चौहान
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर के 30 लाख से अधिक किसानों के खातों में करीब 3200 करोड़ रुपये की क्लेम राशि ट्रांसफर की गई है।

झुंझुनूं, 12 अगस्‍त (आईएएनएस)। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर के 30 लाख से अधिक किसानों के खातों में करीब 3200 करोड़ रुपये की क्लेम राशि ट्रांसफर की गई है।

फसल बीमा योजना की क्लेम राशि वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की सेवा करने का मौका दिया है और किसानों की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा करने जैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका संकल्प है कि हम भारत की कृषि और किसानों को दुनिया का नंबर वन बनाएं, जिसके लिए हमारी सरकार संकल्पित है।

इस दौरान उन्होंने झुंझुनूं की धरा पर वचन दिया कि उन्हें आज जो पगड़ी पहनाई गई है, उसका वो मान रखेंगे। पगड़ी का मान, किसानों का सम्मान और झुंझुनूं की शान को कभी आंच नहीं आने देंगे। हमारी जिंदगी का मिशन किसानों की सेवा करना है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने 30 हजार दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया है। जो बिना किसी प्रमाणिकता के बेची जा रही थी। खाद व अन्य वस्तुओं के साथ किसानों को जबरदस्ती दवा बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उन्हें जेल भेजा जाएगा। किसानों को नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक अद्भुत, वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली, विकसित भारत का निर्माण किया जा रहा है। कृषि मंत्रालय के पास 16 हजार कृषि वैज्ञानिक हैं, जो पहले लैब में बैठे रहते थे। अब उन्हें लैंड पर भेजा जा रहा है। वे अपनी मर्जी से कोई शोध और अनुसंधान नहीं करेंगे, बल्कि किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानकर उनके समाधान की दिशा में अनुसंधान करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने कांग्रेस को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के जरिए आम किसानों को केंद्र सरकार बड़ी राहत दे रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता किसानों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि किसानों को अब तक अन्नदाता के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन राजस्थान में किसानों को हम ऊर्जादाता के रूप में मजबूत करेंगे। किसान ना केवल खेतों में फसल, बल्कि सोलर प्लांट के जरिए बिजली भी उत्पादित करेंगे। यह बिजली ना केवल खुद किसान उपयोग ले सकेंगे, बल्कि सरकार को बेच भी सकेंगे। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। साथ ही किसानों को दिन में बिजली देने का वादा भी सरकार पूरा करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 12:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story