बॉलीवुड: अदिवि शेष ने सीजेआई और दिल्ली सरकार को लिखी चिट्ठी, आवारा कुत्तों से जुड़े आदेश पर पुनर्विचार की मांग

मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की चर्चा सोशल मीडिया पर है। दरअसल, कोर्ट ने आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में डालने का निर्देश दिया है। इस फैसले का लोग विरोध कर रहे हैं। तेलुगू और हिंदी फिल्मों के अभिनेता अदिवि शेष ने इस संदर्भ में भारत के मुख्य न्यायाधीश और दिल्ली मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में अपील की है कि इस आदेश पर दोबारा विचार किया जाए, क्योंकि यह जानवरों के साथ अन्याय है।
उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि जिन कुत्तों की पहले से नसबंदी हो चुकी है या फिर टीकाकरण हो चुका है, उन्हें उनके इलाके में ही रहने दिया जाए।
अदिवि शेष ने कहा, "मैं एक नागरिक होने के चलते कानून का पालन करता हूं और उसकी मूल भावनाओं का भी सम्मान करता हूं। मुझे दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को बड़े पैमाने पर पकड़कर बंद करने के आदेश को लेकर काफी चिंता हो रही है। ऐसा करना कानून ही नहीं, बल्कि भारत के उदार आदर्शों के भी खिलाफ है।"
उन्होंने आगे कहा, "आवारा कुत्ते हमारे शहर का हिस्सा हैं। अगर उन्हें नसबंदी और टीके दिए गए हों, तो वे किसी के लिए खतरा नहीं होते, बल्कि वे हमारे समाज के सदस्य हैं और इज्जत के हकदार हैं। सभी कुत्तों को पकड़कर बंद करना न तो कोई टिकाऊ समाधान है और न ही इंसानियत के लिहाज से सही। यह एक लंबे समय की समस्या का बस छोटा और गलत जवाब है।"
अभिनेता ने कहा, "मैं माननीय अदालत और दिल्ली सरकार से निवेदन करता हूं कि वे इस आदेश पर दोबारा विचार करें। हमें सहानुभूति और समझदारी से काम लेना चाहिए। दबाव डालने की बजाय हमें ऐसे समाधान खोजने चाहिए जो सभी के लिए सही और टिकाऊ हों।"
इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी दिल्ली वालों से खास अपील की थी और लिखा, ''अगर आप दिल्ली के निवासी हैं, तो क्या मैं आपको एक या एक से ज्यादा इंडी डॉग्स को गोद लेने के लिए मना सकता हूं? एक नहीं, बल्कि एक से ज्यादा। ये जानवर बेहद स्वस्थ होते हैं, उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, और वे बदले में आपको इतना प्यार और स्नेह देते हैं, जितना आप सोच भी नहीं सकते।''
इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपने नजदीकी एनिमल वेलफेयर एनजीओ का खुले दिल से समर्थन करने की भी अपील की।
उन्होंने कहा, ''कृपया अपने नजदीकी एनिमल वेलफेयर एनजीओ का दिल खोलकर और उदारता से समर्थन करें। मैं ऐसा करने जा रही हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी करेंगे। क्योंकि अदालतों में अपीलें दायर की जाती हैं और प्रक्रियाएं समय लेती हैं, ऐसे में जरूरी है कि हमारी इंसानियत तुरंत जागे। आप भी अपना योगदान दें—चाहे छोटा हो या बड़ा, हर प्रयास मायने रखता है और एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम हो सकता है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2025 12:17 PM IST