राजनीति: सीएम हेमंत के गांव की तस्वीर आठ दिनो में बदली, पक्की सड़क, बिजली और मोबाइल नेटवर्क दुरुस्त, चार हेलीपैड भी तैयार

सीएम हेमंत के गांव की तस्वीर आठ दिनो में बदली, पक्की सड़क, बिजली और मोबाइल नेटवर्क दुरुस्त, चार हेलीपैड भी तैयार
झारखंड की राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है नेमरा गांव। झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन का गांव। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गांव। यह गांव अब तक ऐसा ही था, जैसे झारखंड के बाकी गांव।

रांची, 12 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड की राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है नेमरा गांव। झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन का गांव। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गांव। यह गांव अब तक ऐसा ही था, जैसे झारखंड के बाकी गांव।

लेकिन, पिछले आठ दिनों में गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। नेमरा पहले से पक्की सड़क से जुड़ा था, लेकिन उसकी हालत बहुत अच्छी नहीं थी। अब इसे बेहतरीन पक्की सड़क में बदलने का काम लगभग पूरा हो चुका है। बिजली से लेकर मोबाइल नेटवर्क तक पूरी तरह दुरुस्त हो चुका है।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ था। अगले दिन, 5 अगस्त को गांव के घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुखाग्नि दी थी। उस समय से सीएम सोरेन पूरे परिवार के साथ लगातार गांव में हैं। गांव में गुरुजी के श्राद्ध-कर्म की तैयारियां चल रही हैं। 15 अगस्त को दशकर्म होगा और 16 अगस्त को संस्कार भोज का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के लिए देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष, कई मुख्यमंत्रियों और देश-राज्य के राजनेताओं एवं विशिष्ट हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है कि लाखों लोग गुरुजी को श्रद्धांजलि देने आएंगे।

इसी के मद्देनजर गांव में व्यापक तैयारियां चल रही हैं। वीआईपी अतिथि सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसके लिए गांव में चार हेलीपैड बनाए गए हैं। तीन घर के पास हैं। एक लुकईयाटांड़ रोड पर है। व्यवस्था की निगरानी के लिए विभिन्न विभागों के अफसरों की बाकायदा ड्यूटी लगाई गई है। इनमें एक दर्जन से ज्यादा आईएएस-आईपीएस हैं। 40 डीएसपी की भी तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है।

गुरुजी के पैतृक घर के आसपास 300 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां केवल वीआईपी और करीबी लोग जा पाएंगे। पार्किंग व्यवस्था भी बेहतर की गई है। मुख्य पार्किंग लुकईयाटांड़ के पास तीन किलोमीटर दूर है। वीआईपी के लिए एक किलोमीटर दूर पार्किंग बनाई गई है। आम लोगों की गाड़ियां मुख्य पार्किंग में रहेंगी। वहां से लोगों को 300 ई-रिक्शा पंडाल तक ले जाएंगे। पांच बड़े पंडाल बनाए गए हैं। उनमें से एक वीआईपी पंडाल है। चार जगह गुरुजी की तस्वीर लगाई गई है। श्रद्धालु वहां पुष्प अर्पित करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story