राष्ट्रीय: दिल्ली कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद में किसान बोले- इस राष्ट्र की आत्मा है अन्नदाता

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूसा परिसर में मंगलवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आह्वान किया और किसान हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
संवाद के दौरान एक किसान प्रतिनिधि ने कहा, "भारत किसी भी कीमत पर अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा। देश के प्रधानमंत्री की यह घोषणा न केवल करोड़ों अन्नदाताओं को राहत देती है, बल्कि कृषि एवं ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करती है।"
केंद्रीय कृषि मंत्री से संवाद के दौरान एक अन्य किसान प्रतिनिधि ने कहा, "भारत का किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा है। इस आत्मा पर कभी कोई विदेशी कब्जा नहीं कर सकता। मैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नकली खाद, बीज, और कीटनाशक के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।"
किसान संवाद कार्यक्रम में किसान किरपा सिंह नत्थूवाला ने कहा, "हम बहुत चिंतित थे कि अमेरिका समझौते का दबाव डाल रहा है। अगर समझौता होता तो किसान बर्बाद हो जाते, लेकिन प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने किसानों के हित में कठोर फैसला लिया, इससे किसानों की छाती चौड़ी हो गई है।"
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया।
उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज पूसा परिसर, नई दिल्ली में अपने अन्नदाता भाइयों-बहनों से संवाद का सौभाग्य मिला। मेरे घर और दिल के दरवाजे अपने किसान साथियों के लिए हमेशा खुले हैं। हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं। 'स्वदेशी' का संकल्प इन्हीं की समृद्धि और भारत की प्रगति का संकल्प है। आइए, स्वदेशी अपनाएं, अपने देश का मान बढ़ाएं और किसानों के परिश्रम को प्रणाम करें।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2025 9:03 PM IST