राजनीति: यूपी देवरिया में 'तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए जिले के सफाई कर्मचारी

देवरिया, 13 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकाली जा रही है। उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी एक अनोखी 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सफाई कर्मचारियों ने बाइक पर सवार होकर यात्रा की।
'तिरंगा यात्रा' विकास भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सोनू घाट तक पहुंची। तिरंगा यात्रा को जिले की डीएम दिव्या मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि इसमें जिले के सफाई कर्मचारी बाइक पर सवार होकर शामिल हुए।
सफाई कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लिए, पूरे उत्साह और गर्व के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। इस पहल ने न सिर्फ देशप्रेम को बल दिया, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी स्मरण कराया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तिरंगा यात्रा की शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस यात्रा को रवाना करते हुए कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और नागरिकों को अपने कर्तव्यों के प्रति प्रेरणा मिलती है। यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति और स्वच्छता के संकल्प का प्रतीक भी है। सफाई कर्मचारियों ने न सिर्फ तिरंगा लेकर चलने का गौरव प्राप्त किया, बल्कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का भी संदेश दिया।"
यात्रा के दौरान 'भारत माता की जय' व 'वंदे मातरम' जैसे नारों ने वातावरण को गुंजायमान किया। बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने इस यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
'तिरंगा यात्रा' में शामिल लोगों के मन में देशप्रेम का विश्वास देखने को मिला। उन्होंने बताया कि 'तिरंगा यात्रा' सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि आजादी के अमृत महोत्सव में समाज के हर वर्ग की भागीदारी को दिखाने वाला एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। यह आयोजन दिखाता है कि देशभक्ति सिर्फ वर्दी या पद की मोहताज नहीं होती, बल्कि हर नागरिक के दिल में होती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2025 6:13 PM IST