राजनीति: शिवराज सिंह चौहान ने निकाली तिरंगा यात्रा, स्वदेशी उत्पाद अपनाने पर दिया जोर

शिवराज सिंह चौहान ने निकाली तिरंगा यात्रा, स्वदेशी उत्पाद अपनाने पर दिया जोर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा-रायसेन में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च निकाला। इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।

भोपाल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा-रायसेन में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च निकाला। इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।

कृषि मंत्री चौहान ने तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च से पहले विदिशा में स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च विदिशा के माधवगंज चौराहे से प्रारंभ होकर रायसेन के महामाया चौक पर समाप्त हुई। यह यात्रा लगभग 28 किलोमीटर लंबी थी। इस मौके पर कृषि मंत्री ने आम जनता से स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर झंडा फहराने की अपील की और स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।

इस दौरान कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि हमारा राष्ट्रध्वज देश का गौरव और सम्मान है। तिरंगे को हाथ में लेकर ही आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी कुर्बानियां दी हैं और अब फिर स्वतंत्रता दिवस आ रहा है, राष्ट्रीय पर्व सभी लोग धूमधाम से मनाएं और अपने घर पर भी तिरंगा फहराएं। केंद्रीय मंत्री चौहान ने विदिशा में स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया और देश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बहनों ने चौहान के माथे पर तिलक लगाकर, आरती उतारकर, उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु व खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर चौहान ने कहा कि हम सभी ये संकल्प लें कि हम जो भी चीज, जिसकी ज़रूरत हमारी ज़िंदगी में है, वो अपने देश में ही बनी खरीदेंगे। या फिर सेल्फ हेल्प ग्रुप में बनी हुई चीजें ही खरीदें। हम विदेशी नहीं खरीदेंगे, ताकि हमारे देश के लोगों को रोज़गार मिले। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि हमारा मान तिरंगा, हमारी शान तिरंगा, हमारा अभिमान तिरंगा। इसकी शान न जाने पाए, चाहे जान भले ही जाए। ये उद्घोष करते हुए लाखों क्रांतिकारी हंसते-हंसते शहीद हो गए।

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि आजादी के बाद हमें आजादी का इतिहास गलत पढ़ाया गया। जब कांग्रेस की सरकार आई तो बच्चों को पढ़ाया गया कि देश को आजादी केवल महात्मा गांधी ने, नेहरू ने और इंदिरा गांधी ने दिलाई है। मैं महात्मा गांधी को बारंबार प्रणाम करता हूं, उनका योगदान दुनिया को नहीं भूलना चाहिए, लेकिन आजादी के क्रांतिकारियों को भूल गए। आज उनको प्रणाम करने का समय है।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ बेईमानी की थी, पंडित नेहरू ने भी बेईमानी की, हमारी सिंधु, झेलम, चिनाब का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि पानी और खून एक साथ बह नहीं सकते और सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया। नेहरू ने पानी दिया और पैसे भी दिए, नहरें पाकिस्तान में बने और वहां से आतंकवादी आएं और हमारे निर्दोष नागरिकों की पहलगाम में हत्या करें और तब मोदी ने कहा-दुनिया के दूसरे छोर तक भी आतंकवादियों पीछा करेंगे और ऐसी सजा देंगे कि दुनिया याद रखेगी। हमने आतंक के अड्डे सटीक निशाना लगाकर खंडहर में बदल दिए, उन्होंने हमारे 26 निर्दोष नागरिकों को मारा, हमने आतंक के आकाओं की लाशों के ढेर पाकिस्तान में लगा दिए और पाकिस्तान की हिमाकत का जवाब दिया।

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव भी कर दिया। ये आज का भारत है, जो दुनिया की आंखों में आंखें मिलाकर बात करता है। अभी पड़ोसी देश गीदड़भभकी दे रहा है, भारत इससे डरने वाला नहीं है। सिंधु जल समझौता रद्द हो गया है; हमारा पानी हमारे किसानों के काम आएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंधु जल समझौता अब मुद्दा नहीं है; मुद्दा है पाक-ऑक्युपाइड कश्मीर, जो हमारा है और हमारा ही होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2025 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story