राष्ट्रीय: सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश स्वागतयोग्य राजा इकबाल सिंह

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने के निर्देश को दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्वागतयोग्य बताया।
उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। जब भी आप कोर्ट का आदेश पढ़ेंगे, आपको लगेगा कि यह दिल्ली की जनता द्वारा लिखा गया है और यह जनता के दर्द को दर्शाता है।
मेयर राजा इकबाल सिंह ने आईएएनएस से बातचीत के दाैरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बताया है कि समस्या का क्या निवारण है। हम नगर निगम हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं, जहां कोई भी कॉल कर सकता है। दो दिनों में हमने विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 100 कुत्तों को पकड़ा है। हमारी 25 से अधिक टीमें विभिन्न नगर निगम क्षेत्रों के साथ समन्वय में काम कर रही हैं, ताकि हम कुत्तों को पकड़ सकें।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि हम सबसे पहले संवेदनशील क्षेत्रों जैसे शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, अदालतें, अस्पताल, बाजार या स्थानीय क्षेत्रों में कार्रवाई करेंगे, जहां हमें लगता है कि बहुत सारे कुत्ते हैं और भारी सार्वजनिक आवाजाही है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मेयर राजा इकबाल सिंह का कहना है कि जनता को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना चाहिए। 15 अगस्त मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं, इसलिए हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए यहां से कुत्तों को भी हटा रहे हैं।
इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम करीब 25 एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली से कुत्तों को हटाने का काम कर रही है। एमसीडी के पास 20 सेंटर हैं, जिसमें से कई सेंटर को शेल्टर होम के लिए कन्वर्ट किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2025 6:17 PM IST