राजनीति: मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप को लेकर खोला मोर्चा

कांग्रेस देशव्यापी स्तर पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट की चोरी का आरोप लगाते हुए आंदोलन प्रदर्शन कर रही है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि यह लड़ाई आम मतदाता के अधिकारों के संरक्षण की लड़ाई है।

भोपाल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस देशव्यापी स्तर पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट की चोरी का आरोप लगाते हुए आंदोलन प्रदर्शन कर रही है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि यह लड़ाई आम मतदाता के अधिकारों के संरक्षण की लड़ाई है।

कांग्रेस के भोपाल स्थित कार्यालय में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और केंद्र सरकार से लेकर चुनाव आयोग तक पर हमले बोले। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा है कि मोदी सरकार लगातार देश के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया में किए गए बदलाव को लेकर जो आशंकाएं पहले जताई गई थीं, आज वे सत्य सिद्ध हो रही हैं। कांग्रेस पार्टी आम मतदाता के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है और इस संघर्ष को मजबूती से आगे बढ़ा रही है।

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सत्य और न्याय की लड़ाई लड़ी है। आज पूरा देश जानना चाहता है कि क्या चुनाव आयोग संविधान और लोकतंत्र के साथ खड़ा है या किसी एक राजनीतिक दल के पक्ष में। चुनाव आयोग का कार्य जनसुविधा सुनिश्चित करना है, न कि नागरिकों के लिए कठिनाइयां खड़ी करना। उन्होंने कहा कि जब सांसद शांतिपूर्ण विरोध करते हैं और उन्हें चुनाव आयोग तक जाने से रोका जाता है, यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक संकेत है। और जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से हलफनामा मांगा जाता है, तो यह चुनाव आयोग की जवाबदेही पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने जो वोट चोरी का मुद्दा उठाया है, यह कोई राजनीतिक लाभ-हानि का सवाल नहीं, बल्कि अधिकारों और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इसमें केवल कांग्रेस ही नहीं, पूरा देश शामिल है। पटवारी ने कहा जब से वोट चोरी का खुलासा हुआ है, डरे हुए चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट तक बंद कर दी है। यह केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे देश का मुद्दा है।

राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि चुनाव आयोग कहता है वोट आपका है, वोट देना आपका अधिकार है, लेकिन भाजपा का नारा बन गया है फर्जी वोट हमारा, फर्जी जनादेश की सरकार हमारी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सिर्फ दो माह में ही डेटा डिलीट कर रहा है, जो संविधान के उल्लंघन के बराबर है। आज चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन चुका है। राहुल गांधी ने पूरे देश में वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई शुरू की है, यह सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि हर नागरिक के अधिकार की लड़ाई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2025 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story