राजनीति: चुनाव आयोग की मतदाता सूची फर्जी है पवन खेड़ा
नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने हमारी बात की पुष्टि कर दी है कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची फर्जी है।
खेड़ा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि पहले विपक्ष यही कह रहा था, अब सत्ता पक्ष भी यही कह रहा है। दूसरी बात, हमें इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची प्राप्त करने में छह महीने लगे, लेकिन अनुराग ठाकुर को यह केवल दो दिनों में मिल गई। इससे हमारा यह दावा साबित होता है कि भाजपा और चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ है, जो हमें नहीं मिल सकता, वह उन्हें आसानी से मिल जाता है। जब अनुराग ठाकुर के पास इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची है, तो हम मांग करते हैं कि वह हमें वाराणसी की मतदाता सूची दें।
खेड़ा ने कहा कि अब तो अनुराग ठाकुर और भाजपा भी सवाल उठा रही है। ऐसा नहीं हो सकता कि राहुल गांधी के सवालों में कोई सच्चाई न हो और जब भाजपा वही सवाल उठाती है तो चुनाव आयोग चुप रहता है। चुनाव आयोग को भी तथ्य जांच करनी चाहिए और अनुराग ठाकुर को पोस्ट करना चाहिए।
मतदाता सूची का मुद्दा उठाने पर केएन राजन्ना के मंत्री पद से इस्तीफा देने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ये बदलाव कब किए गए? कौन कर रहा था? भारत के चुनाव आयोग को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की जीत और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा उनकी जीत सुनिश्चित करने में मदद के दावे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अगर भाजपा के दो उम्मीदवार हैं, तो क्या हमें वोट नहीं देना चाहिए? कौन जानता है, आज रूडी भाजपा में हैं, कल वह कहीं और होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2025 9:55 PM IST