राजनीति: कांग्रेस ने अतीत की गलतियों की सजा सत्ता खोकर पाई सीएम मोहन यादव

कांग्रेस ने अतीत की गलतियों की सजा सत्ता खोकर पाई  सीएम मोहन यादव
मध्‍य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ अन्य लोगों ने शिरकत की। इंदौर के राजवाड़ा से तिरंगा यात्रा शुरू हुई और इसका समापन गांधी हॉल पर हुआ।

इंदौर, 13 अगस्‍त (आईएएनएस)। मध्‍य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ अन्य लोगों ने शिरकत की। इंदौर के राजवाड़ा से तिरंगा यात्रा शुरू हुई और इसका समापन गांधी हॉल पर हुआ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन्माष्टमी 16 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। मध्य प्रदेश के साथ ही प्रदेश के बाहर जहां पर भगवान कृष्ण के मंदिर हैं, उसे लेकर सरकार प्लानिंग भी बनाएगी।

उन्‍होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा कि वह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वह ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिस कारण से कांग्रेस को अतीत में अपनी गलतियों की सजा सत्‍ता खोकर चुकानी पड़ी। वह भारतीय सेना, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का अपमान करते हैं। यह हमारे देश के लोकतंत्र के स्‍तंभ हैं। अगर आप इन पर सवाल उठाओ तो लोकतंत्र को कैसे बचाओगे?

इससे पहले, ग्वालियर में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री एक जीप में सवार थे और उनके साथ मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रद्युम्न सिंह तोमर आदि मौजूद थे।

तिरंगा यात्रा के रूट पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां लोग तिरंगा यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत कर रहे थे। यह तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर, गांधी रोड और आकाशवाणी तिराहा होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पहुंची, जहां मुख्यमंत्री ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह जश्न मनाया जा रहा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने जो पराक्रम दिखाया, वाकई वह अद्भुत है। मेरी ओर से सभी को बधाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story