राष्ट्रीय: भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का सतपाल महाराज ने किया निरीक्षण, राहत-बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश

पौड़ी गढ़वाल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़कों को तत्काल ठीक करने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
सतपाल महाराज ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर में भारी बरसात से क्षतिग्रस्त ज्वाल्पा-खिर्कू-पाबो मोटर मार्ग स्थित निमोलिया गदेरे का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्रता से उसके समीप पुश्ता निर्माण करने और उसके समीप क्षतिग्रस्त सड़क ठीक करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के त्वरित राहत एवं पुनर्वास के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराई जाए और आवश्यक सेवाओं की बहाली में तेजी लाई जाए। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं की बहाली प्राथमिकता है। उन्होंने मोटर मार्गों की कनेक्टिविटी बनाए रखने, विद्युत लाइनों की मरम्मत, पेयजल योजनाओं की शीघ्र बहाली, पशुपालन के लिए चारा-भूसा आपूर्ति, तथा कृषि नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए।
उन्होंने पूर्ति विभाग को पर्याप्त राशन और खाद्य सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से आवश्यक मरम्मत कार्य करने के निर्देश भी दिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2025 11:50 PM IST