राजनीति: झारखंड रिम्स की बदहाली को लेकर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर लगाए गंभीर आरोप

झारखंड रिम्स की बदहाली को लेकर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर लगाए गंभीर आरोप
झारखंड के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रिम्स की बदहाली को लेकर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि राज्य को नए रिम्स भवन की नहीं, बल्कि जिम्मेदार और सक्रिय स्वास्थ्य मंत्री की आवश्यकता है।

रांची, 14 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रिम्स की बदहाली को लेकर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि राज्य को नए रिम्स भवन की नहीं, बल्कि जिम्मेदार और सक्रिय स्वास्थ्य मंत्री की आवश्यकता है।

अजय साह ने रिम्स निदेशक द्वारा हाईकोर्ट में दायर शपथ पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन समय पर आवश्यक उपकरणों की खरीद की सिफारिश करता है, लेकिन मंत्री फाइलों को महीनों तक रोककर रखते हैं। उनके अनुसार, ट्रॉमा सेंटर के लिए अत्याधुनिक आईसीयू बेड की खरीद की फाइल 150 दिन, बच्चों के उपचार के लिए चिल्ड्रेन सीपीआर मेकैनिक एडवांस उपकरण की फाइल 60 दिन और नियोनेटल वेंटिलेटर की फाइल 43 दिन तक लंबित रही।

भाजपा ने यह भी कहा कि एमजीएम अस्पताल में आग लगने के बाद रिम्स के फायर फाइटिंग सिस्टम से जुड़ी फाइल को 50 दिन तक आगे नहीं बढ़ाया गया। अजय साह ने आरोप लगाया कि मंत्री का अधिकतर समय रील बनाने और पूरे राज्य के मामलों में व्यतीत होता है, जबकि स्वास्थ्य विभाग में उनकी सक्रियता नहीं दिखती।

पार्टी ने यह भी दावा किया कि फाइलों को रोकना किसी व्यस्तता का नतीजा नहीं, बल्कि कथित कमीशन के खेल का हिस्सा है। मंत्री तब तक फाइलों को मंजूरी नहीं देते, जब तक उनके मनपसंद वेंडर का चयन न हो जाए। भाजपा ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने झारखंड को अपना “एटीएम” बना रखा है और इसी सिलसिले में राज्य को ऐसे भ्रष्ट मंत्री की सौगात मिली है।

अजय साह ने कहा, “झारखंड को नए रिम्स भवन से ज्यादा जरूरत है एक ईमानदार और जवाबदेह स्वास्थ्य मंत्री की।” राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की धीमी प्रगति और उपकरणों की खरीद में देरी को लेकर यह विवाद बढ़ता जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story